अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

देवास / अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर “स्वच्छ पर्यावरण-मानव अधिकार” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार एडीजे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास शमरोज खान तथा प्रभारी कलेक्टर शीतला पटले के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर मानव अधिकार आयोग मित्र सुशीला मिश्रा, डॉ. मनोहर भालेराव, जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल, रणधीर सिंह एवं महिला एवं बाल विकास के सहायक संचालक लवनीत कोरी एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।


    कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर पटले ने कहा कि मानव समाज की सेवा करना ही मानव अधिकार का ध्येय हैं। हमारे बीच में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बैठी हैं। ये मानव अधिकार के प्रति हमेशा सजग रहती है। जब भी कोई बच्चा पैदा होता है तो वे देखती हैं कि बच्चे में कुपोषण के लक्षण तो नहीं है। इसके लिए वे परिवार को संपर्क में रहकर बच्चे की परवरिश के बारे में जानकारी देती हैं।


कार्यक्रम में एडीजे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास शमरोज खान ने कहा कि मानव अधिकार चार परिभाषाओं में होता है। उन्होंने कहा कि हमें मानव के अधिकारों को समझना चाहिए तथा उनके हित के लिए तत्पर रहना चाहिए। राष्ट्र के विकास के लिए वहां के नागरिकों को अपने कर्त्तव्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। देश के सभी नागरिकों को अपने कर्त्तव्य विभाग दायित्व के प्रति उत्तरदायी होना चाहिए। राष्ट्रप्रेम से अधिकारों की रक्षा स्वमेव हो जाएगी। सभी लोगों को आपस में प्रेम, भाव, दया एवं करूणा का मार्ग चुनना चाहिए। उन्होंने "स्वच्छ पर्यवरण-मानव अधिकार" के विषय पर विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मानव अधिकार के सदस्यों ने भी अपने विचार रखे।