देवास। संस्था मातृशक्ति एवं दीपक बैरागी मित्रमंडल द्वारा सिंधी कालोनी मे आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहूति श्रीकृष्ण-सुदामा चरित्र एवं फागोत्सव के साथ हुई। व्यासपीठ से वृदांवन से पधारे आचार्य विवेकानंद तिवारी ने श्रीकृष्ण-सुदामा चरित्र का बड़े ही मार्मिक ढंग से प्रसंग सुनाया, जिसे सुन भक्त भावविभोर हो गए। तत्पश्चात भक्तो ने राधाकृष्ण के साथ फूलो व गुलाल की होली खेल फागोत्सव मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गायत्रीराजे पवार, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, प्रमोद मालवीय, सुनील वाधवानी, विकास जाट, राजेश जसवानी, श्रवण यादव, प्रमेश शर्मा एवं समिति धर्मेंद्र सिंह बैस, सन्तोष शर्मा, ललित वर्मा, योगेश पटेल, शुभम पांचाल, छोटू डाबी, राजसिंह पँवार, विश्वराज बैरागी, दिनेश पोरवाल, रविराज भूतिया, सोनू पासवान, कुलदीप दरबार, लखन झाला, चिराग मालवीय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन व महिला मण्डल उपस्थित था। उक्त जानकरी दुर्गेश चिल्लोरिया ने दी।
कृष्ण सुदामा चरित्र एवं फागोत्सव के साथ कथा की पूर्णाहूति