शहर के नागरिको द्वारा नगर निगम संबंधी सीएम हेल्प लाईन, पीजीआर, जनसुनवाई मे की गई विभिन्न प्रकार की शिकायतो का निराकरण 16 मार्च (सोमवार) 2020 को नगर निगम कार्यालय मे प्रात: 11 बजे से सांय 5 बजे तक किया जावेगा। नगर निगम आयुक्त संजना जैन ने इस संबंध मे बताया कि नागरिको द्वारा निगम संबंधी की गई सीएम हेल्प लाईन, पीजीआर, जनसुनवाई की शिकायतो का निराकरण विशेष शिविर के माध्यम से संबंधीत विभागो के अधिकारियो, कर्मचारियो द्वारा किया जावेगा। आयुक्त ने शिकायतकर्ताओ से अपील की है कि वे अपनी शिकायतो का संबंधीत अधिकारियो, कर्मचारियो से सम्पर्क कर संतुष्टी पूर्ण निराकरण करवा सकते है।
निगम संबंधी सीएम हेल्प लाईन, पीजीआर, जनसुनवाई मे की गई शिकायतो का निराकरण 16 मार्च को विशेष शिविर मे