फाग उत्सव में देवास ने राधा कृष्ण के संग खेली होली


देवास। संस्था सिद्धिविनायक के तत्वावधान में रवि जैन मित्र मंडल द्वारा आयोजित फाग महोत्सव 2020 में देवास ने राधा कृष्ण के संग होली खेली । रंग-बिरंगी एलईडी लाइटों की चकाचोंध से पूरा पांडा जगमगा रहा था, कार्यक्रम का प्रसारण 5 विशाल मेगा स्क्रीन्स पर भी किया गया । शिव तांडव, मयूर नृत्य, भवई नृत्य कार्यक्रम के पश्चात भजन सम्राट द्वारका मंत्री ने गणेश वंदना से भजन संध्या प्रारम्भ की। संस्था संयोजक रवि जैन द्वारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद महेन्द सिंह सोलंकी का स्वागत किया गया एवं उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया । इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सांसद ने संस्था सिद्धिविनायक के संयोजक रवि जैन को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी । द्वारका मंत्री द्वारा प्रस्तुत सुमधुर भजनों पर भक्तिरस में डूबे सांसद भी भजनों पर झूमने से अपने आपको रोक नही पाए । शाम 7.30 बजे कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ, धीरे धीरे पूरा परिसर महिलाओं से खचाखच भर गया, शहर में पहली बार हज़ारों भक्तों ने एकसाथ राधाकृष्ण संग फूलों की होली खेली तथा सैकड़ो लोगों ने परिसर के बाहर लगी विशाल मेगा स्क्रीन पर कार्यक्रम का आनन्द लिया । देर रात तक चले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे